Home National मनीष सिसोदिया को मेंटल टॉर्चर कर रही CBI : सौरभ भारद्वाज

मनीष सिसोदिया को मेंटल टॉर्चर कर रही CBI : सौरभ भारद्वाज

181
0

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से घमासान छिड़ा हुआ है. आप नेता लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं तो दिल्‍ली में उपराज्‍यपाल द्वारा शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की मंजूरी देने के बावजूद भी यह मामला थमता नहीं लग रहा है. ऐसे में आप प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सीबीआई पर मनीष सिसोदिया को मेंटल टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर झूठा कबूलनामा साइन कराने का दबाव बनाया जा रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि मनीष सिसोदिया को मेंटल टॉर्चर किया जा रहा है ताकि वो झूठा कबूलनामा साइन कर दें. भारद्वाज ने कहा कि कल मनीष सिसोदिया ने अपने वकील के जरिए इस बात का संकेत दिया था. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने गरीब बच्चों के लिए काम किया और आज जब सीबीआई के पास सबूतों का अभाव है, उनके पास एक रुपए की बेईमानी का सबूत नहीं है. इसलिए टॉर्चर कर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वो कबूल कर लें.

सीबीआई के कैबिनेट नोट के मिसिंग होने के दावे पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई कह रही थी उसके पास सारे सबूत हैं और अब कह रहे हैं कि कैबिनेट नोट नहीं है, मंत्री जेब में लेकर थोड़ी घूम रहे हैं.

कांग्रेस पर भी बोला हमला
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर 9 नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कांग्रेस का कोई भी नेता शामिल नहीं है. इसे लेकर सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कभी विपक्ष के साथ खड़ी नहीं हुई, ये उसका इतिहास रहा है. उन्‍होंने कहा कि हम सुनते आएं हैं कि भाजपा वाले कहते थे कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को जेल में डालेंगे, जब देश के सवाल सामने होते हैं तो कांग्रेस गायब होती है, ये सिर्फ जुबानी जंग है, जब अरविंद केजरीवाल जी के यहां रेड पड़ी तो अजय माकन ताली पीट रहे थे.

कांग्रेस से संपर्क करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस भी देश में हैं,‌ सबको पता है कि मनीष सिसोदिया के साथ क्या हुआ? कांग्रेस दावा करती है बड़े भाई होने, जब मनीष सिसोदिया के साथ यह हो रहा था तो उनके मुंह में दही जमा था. सोनिया, राहुल गांधी कहां हैं? कांग्रेस चाहती है कि सारा विपक्ष खत्म हो जाए सिर्फ वो और भाजपा ही रह जाएं.

LG नैतिकता का न पढ़ाएं पाठ : भारद्वाज
LG द्वारा शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की मंजूरी पर आप प्रवक्‍ता ने कहा कि अब तो LG साहब ही फिनलैंड चले जाएं, हमारी तरफ से कोई फाइल नहीं जाएगी. जब बच्चों के पेपर चल रहे हैं तो कह रहे हैं कि फिनलैंड चले जाएं, LG कहते हैं कि हर जोन से चले जाएं तो एल्डरमैन के मामले में भी जोन का ख्याल रखा? 12 जोन थे, क्या LG ने समान वितरण किया? उन्होंने 10 एल्डरमैन ऐसी जगह मनोनीत किए, जहां भाजपा को जरूरत थी. उन्‍होंने कहा कि LG साहब ऊंचे टीले पर बैठकर हमें नैतिकता का पाठ ना पढ़ाएं.

NCPCR के नोटिस पर पलटवार
मनीष सिसोदिया के समर्थन में सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों से अभियान चलाने को लेकर NCPCR ने नोटिस जारी किया है. इसे लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बेबी बियर पीकर नाचे छम छम ये क्या था, प्रधानमंत्री गुजरात जाकर क्लासरूम बनाकर बच्चों के साथ फ़ोटो खिंचाते हैं तो उसमें क्या था? बाल आयोग कहां था?

Previous articleउड़ते गुलालों के बीच मस्ती भरे गीतों पर थिरकते
Next articleघबराएं नहीं, तमिलनाडु के लोग बहुत मिलनसार हैं : राज्यपाल आरएन रवि
Ajay Sharma, who has been active in the field of journalism for the last one & a half decades, is recognized as a cultural worker & entrepreneur in addition to a journalist. Mr. Sharma has also gained fame as a social activist while discharging important responsibilities in industrial and social institutions.