
- मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया पवन आगरी सहित कवियों का सम्मान
- कुमार विश्वास व हरिओम पवार की मौजूदगी में आगरी को मिली कवि सम्मेलन के संचालन की कमान
आगरा/ राजाखेड़ा/ धौलपुर। मध्यप्रदेश सरकार में डीजी वरिष्ठ आईपीएस पवन जैन ने शमसाबाद से मात्र कुछ दूर स्थित अपनी जन्मस्थली राजाखेड़ा में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसके समापन अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्यिक एवं सियासी जगत के अनेक दिग्गज़ों के साथ ही धौलपुर के जिलाधीश ने भी सपरिवार सहभागिता की।
सभी कवियों का किया सम्मान
कवि सम्मेलनों के लोकप्रिय कवि डॉ कुमार विश्वास और ओज गीतों के हिमालय डॉ. हरिओम पवार को सुनने के लिए मिश्रीलाल महाविद्यालय में हजारों की भीड़ जमा थी, आगरा के लोकप्रिय कवि और मंच संचालक पवन आगरी के शानदार संचालन में 5 घण्टे चले इस कवि सम्मेलन में ओज कवि मदन मोहन समर, कवयित्री दीपिका माही, हास्य कवि दीपक दनादन, कवयित्री रुचि चतुर्वेदी और कवि रामबाबू सिकरवार ने अपने काव्य पाठ से लोगों का दिल जीता। डॉ कुमार विश्वास ने अपनी 90 मिनट की पारी में जहाँ अपना जबरदस्त जलवा बिखेरा, वहीं डॉ हरिओम पवार की कविताओं पर समूचा पंडाल गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय कवि पवन आगरी सहित सभी कवियों का सम्मान भी किया। अंत में धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक डीजीपी पवन जैन ने दिया।