Home National मुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट प्लेन क्रैश, दो हिस्सों में टूटा विमान

मुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट प्लेन क्रैश, दो हिस्सों में टूटा विमान

147
0

मुंबई एयरपोर्ट पर एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश होकर दो हिस्सों में टूट गया। आठ लोगों के साथ एक लियरजेट 45 विमान गुरुवार को भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। विमान वीएसआर वेंचर्स का है और विजाग से उड़ान भर रहा था।

लैंडिंग के समय फिसला एयरकॉफ्ट
विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले VSR वेंचर्स लियरजेट 45 एयरकॉफ्ट वीटी-डीबीएल मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे 27 पर लैंडिंग के समय फिसल गया। DGCA ने कहा कि भारी बारिश की वजह से सिर्फ 700 मीटर विजिविलिटी थी। एयरपोर्ट ड्यूटी ऑफिसर के मुताबिक, भारी बारिश के कारण एयरकॉफ्ट रनवे से फिसल गया और फिर डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तीन लोग जो घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो हिस्सों में टूटा विमान, रनवे बंद
इस हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसके बाद विमान में आग लग गई थी। जिसपर आपातकालीन सेवाओं ने काबू पा लिया। लियरजेट 45 कनाडा स्थित बॉम्बार्डियर एविएशन के एक डिवीजन द्वारा निर्मित नौ सीटों वाला सुपर-लाइट बिजनेस जेट है। एयरकॉफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रनवे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

Previous articleनासिर-जुनैद हत्याकांड: पूछताछ में मोनू ने क़बूले कई राज, सामने आया थाईलैंड कनेक्शन
Next articleनूंह हिंसा मामला: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू