
एजुकेशन डेस्क। भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट को आप इंडियन नेवी की ऑफिशल भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसएसआर पदों पर 2500 और आर्टिफिसर अप्रेंटिस के लिए 500 वेकन्सी को भरा जाएगा। इन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट के ऐडमिट कार्ड मार्च 2019 में जारी किए गए थे। वहीं इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी 2019 में किया गया था और इसका रिजल्ट 12 मार्च को जारी किया गया था।
सीनियर सेकंडरी रिक्रूट और अर्टिफिसर अप्रेंटिस सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपए प्रति महीना मिलेंगे। इसके अलावा नेवी के भत्ते और सुविधाएं अलग हैं। वहीं ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अभ्यर्थी लेवल 3 पे (21,700-69,100) पर आ जाएगा। इसके अलावा 5200 एमएसपी और एक्स ग्रुप पे 6200 रुपए अलग से मिलेगी।