
- विकास भवन सभागार में ‘सुशासन विकास रोजगार, डबल इंजन की सरकार‘ पुस्तिका व पोस्टर का किया विमाचन
- प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनता से किये गये वादों व संकल्पों को पूरा कर रही है: प्रो. बघेल
आगरा। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ‘‘सुशासन विकास रोजगार, डबल इंजन की सरकार‘‘ पुस्तिका तथा पोस्टर का केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर पुलिस आयुक्त कुमार केशव चौधरी तथा मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन ने संयुक्त रूप से विमोचन किया।
आगरा में 2.20 लाख करोड रुपये का निवेश आया
इस अवसर पर अयोजित प्रेस वार्ता में सांसद राजकुमार चाहर ने विगत 01 वर्ष में सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होने कहा कि अब प्रदेश सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त ओर की बढ रहा है। केन्द्रीय मन्त्री प्रो. एसपी सिंह वघेल ने बताया कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनता से किये गये वादों एवं संकल्पों को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि आगरा में 2.20 लाख करोड रुपये का निवेश आया है, इससे 109361 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।