Home Entertainment परिणीति-राघव की शादी: उदयपुर पहुंचा कपल, जानें वेडिंग से जुड़े सभी अपडेट

परिणीति-राघव की शादी: उदयपुर पहुंचा कपल, जानें वेडिंग से जुड़े सभी अपडेट

110
0

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों अपने परिवार के साथ उदयपुर रवाना हो गए हैं। शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। 24 तारीख को दोनों की धूमधाम से शादी होगी।

शादी में होगी इतनी सिक्योरिटी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी ‘होटल लीला पैलेस’ में होगी जहां बहुत ही सख्त सिक्योरिटी होने वाली है। आप नेता राघव चड्ढा एक होटल से पूरी तरह सजी हुई बोट पर मेवाड़ी स्टाइल में परिणीति चोपड़ा को लेने के लिए द लीला पैलेस जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रैंड वेडिंग वेन्यू पर 100 सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया है। क्योंकि होटल लीला पैलेस, पिछोला लेक के बीच में बना हुआ है, इसलिए लेक के बीच में चार से पांच बोट्स में भी सिक्योरिटी एकदम टाइट की जाएगी। इस होटल की स्पेशल जेट्टी पर भी खास सिक्योरिटी होगी।

दिल्ली के सीएम समेत ये हस्तियाँ होंगी शामिल
जानकारी के अनुसार, शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत देश के अन्य राजनेता शामिल होंगे। दिल्ली और पंजाब के सीएम शनिवार शाम को उदयपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा परिणीति की चचेरी बहन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। सूत्रों की मानें तो शादी में करण जौहर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​जैसी हस्तियां भी शनिवार को उदयपुर आएंगी।

Previous articleफतेहपुर सीकरी में फ्रांसीसी महिला पर्यटक मौत, बच सकती थी जान अगर न होती ये लापरवाही
Next articleआज नहीं जागेंगे विक्रम और प्रज्ञान, ISRO वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा