Home Entertainment परिणीति ने पति राघव पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर की खास...

परिणीति ने पति राघव पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर की खास लम्हों की तस्वीरें

251
0

परिणीति चोपड़ा से शादी के बाद आज राघव चड्ढा का पहला जन्मदिन है। पति के इस खास दिन पर एक्ट्रेस उनपर जमकर प्यार लुटाती नजर आई हैं। परिणीति ने पति के लिए खास पोस्ट लिखा है। परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का आज बर्थडे हैं। एक्ट्रेस के पति आज 35 साल के हो गए हैं। ऐसे में परिणीति ने उन्हें खास पोस्ट लिखकर बर्थडे विश किया है।

परिणीति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर राघव चड्ढा के साथ कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में एक्ट्रेस के पति के साथ बिताए खास लम्हों की झलक दिख रही है।

पहली फोटो में परिणीति और राघव विदेश की सड़क पर पोज देते दिख रहे हैं। इस फोटो में कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता दिख रहा है।

दूसरी तस्वीर में परिणीति पति राघव के साथ अपनी पैरों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में परिणीति के पैर राघर के पैरों के साथ क्लिक किए गए हैं।

एक और तस्वीर में परिणीति- राघव के साथ किसी कैफे में डेट एंजॉय करती दिख रही हैं। वे राघव की बाहों में सिमटी नजर आ रही हैं। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने पति के लिए खास पोस्ट लिखा है।

परिणीति ने कैप्शन में लिखा ‘आप भगवान का मुझे दिया गया सबसे अच्छा गिफ्ट हो, मेरे रागाई! आपका मन और बुद्धि मुझे हैरान कर देते हैं। आपकी वैल्यू, ईमानदारी और भरोसा मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए इंस्पायर करते हैं।’

परिणीति ने आगे लिखा ‘परिवार के लिए आपकी कमिटमेंट मुझे हर दिन धन्य महसूस कराती है। आपकी शांति ही मेरी दवा है। आज आफिशियली मेरा फेवरेट दिन है क्योंकि मेरे लिए आज ही आपका जन्म हुआ था। हैप्पी बर्थडे हसबेंड! मुझे चुनने के लिए शुक्रिया।’

Previous articleकेंद्र का EPFO खाताधारकों को दिवाली गिफ्ट, मिलने लगे ब्याज के पैसे, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
Next articleवीरेंद्र सहवाग की पाकिस्तान को खरी-खरी, बोले ‘हम 6 में से 5 में वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचे और तुम?