Home National कुली बने राहुल गाँधी, सिर पर उठाया यात्रियों का सामान

कुली बने राहुल गाँधी, सिर पर उठाया यात्रियों का सामान

215
0
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली बने राहुल गाँधी

दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों के बाद अब कुलियों से रूबरू हुए हैं। राहुल गांधी दिल्‍ली के आनंद विहार आईएसबीटी पहुंचे और कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया। इस दौरान राहुल गांधी कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल रंग की शर्ट भी पहले हुए नजर आए।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी हुई कि राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए यहां आए। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे और परेशानियों को हल किया जाएगा।

दरअसल अगस्त के महीने में कुलियों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद अब कांग्रेस नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने मीडिया से कहा, ‘मुझे काफी खुशी हुई कि राहुल गांधी ने ऑटो ड्राइवरों और कुलियों से आनंद विहार में मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि वो सरकार के सामने हमारे मुद्दों को रखेंगे’।

Previous articleअनंतनाग एनकाउंटर: सेना ने वीर जवानों का लिया बदला, लश्कर आतंकी उजैर खान को किया ढेर
Next articleभक्तिमय होगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास