Home Entertainment सीरियल में कॉमेडी करते नजर आएंगे राजबब्बर

सीरियल में कॉमेडी करते नजर आएंगे राजबब्बर

216
0
  • हेट्सऑफ प्रोडक्शन की हैप्पी फैमिली कंडीशन एप्लाई नई वेब सीरीज का हुआ का प्रीमियर

मुंबई। पिछले दिनों मुंबई के इनफिनिटी माल के पीवीआर में हेट्सऑफ प्रोडक्शन की एक और नई पारिवारिक वेब सीरीज हैप्पी फैमिली कंडीशन एप्लाई का प्रीमियर हुआ।

गुजराती मिडिल क्लास फैमिली की कहानी
सीरीज के प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने बताया की ये सीरीज एक गुजराती मिडिल क्लास फैमिली के इर्द गिर्द घूमती है। राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह इसमें दादा-दादी की महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। गुजराती घरों में होने वाली छोटी छोटी नोकझोंक और प्रॉब्लम्स को बड़े ही खुशनुमा और सहज अंदाज में परोसा गया है। सीरीज के लेखक, निर्देशक आतिश कपाड़िया हैं।

हेट्सऑफ प्रोडक्शन का है वागले की दुनिया सीरियल
वेब सीरीज में राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह, अतुल कुलकर्णी, आयसा जुल्का, साइना कपूर, परेश गणात्रा, अतुल सिंह, प्रकाश झा आदि कलाकारों ने काम किया हैं। हेट्सऑफ प्रोडक्शन का वागले की दुनिया पिछले 2 सालों से सब टीवी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पारिवारिक सीरियल है।

Previous articleदेहरी पूजन कर सुख समृद्धि की कामना
Next article23 को धूमधाम से निकलेगी झूलेलाल की शोभायात्रा