Home Education RBSE 12th आर्ट्स इसी हफ्ते जारी कर सकता है रिजल्ट

RBSE 12th आर्ट्स इसी हफ्ते जारी कर सकता है रिजल्ट

422
0

एजुकेशन डेस्क। RBSE 12th Result 2019 Arts: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) इसी हफ्ते बारहवीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा करेगा। नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से बात करते हुए राजस्थान बोर्ड के पीआरओ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ‘उन्हें बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट की कन्फर्म तारीख अभी नहीं पता है लेकिन रिजल्ट इसी हफ्ते घोषित किया जाएगा ये कन्फर्म है’।

इस रिजल्ट को आप राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rajeduboard।rajasthan।gov।in पर जाकर देख पाएंगे। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने पिछले हफ्ते ही बारहवी के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे की घोषणा की थी। इस बार साइंस स्ट्रीम में 92.88% और कॉमर्स स्ट्रीम में 91.46% छात्र पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड की साइंस स्ट्रीम परीक्षा में 2,57,719 स्‍टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 42,140 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 41,651 उपस्थित हुए थे।

राजस्थान बोर्ड 12वीं की आर्ट स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट के बाद 10वीं के रिजल्‍ट की घोषणा मई के आखिर तक तक सकता है। स्‍टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर रिजल्‍ट देख सकते हैं। इस बार 5.3 लाख छात्रों ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के पेपर दिए थे जो इस परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 14 मार्च 2019 के बीच हुआ था। छात्र अपना रिजल्‍ट मेसेज के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को को RESULT[स्‍पेस] RAJ12A[स्‍पेस] रोल नंबर लिखकर 56263 पर मेसेज भेजना होगा। 

Previous articleमाइग्रेन की बीमारी में दर्द निवारक दवा लेना हो सकता है घातक
Next article10 साल का रेकॉर्ड तोड़ा शेयर बाजार ने, एग्जिट पोल जारी होने के बाद