Home Sports सचिन के स्टैचू के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब,...

सचिन के स्टैचू के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हंसी नहीं रुकेगी!

54
0

वानखेडे स्टेडियम में सचिन तेंडुलकर के स्टैचू का अनावरण आख़िरकार हो ही गया। ये स्टैचू उनके बर्थडे पर अनवील होना था, पर इसे तैयार होने में थोड़ी देर हो गई। इसी मैदान में अगले दिन भारत और श्रीलंका का मैच होना था। मैच से पहले रोहित शर्मा से स्टैचू के बारे में सवाल पूछा गया, जिसपर रोहित का मज़ेदार जवाब आया।

रोहित अपने मज़ेदार कॉमेंट्स के लिए जाने जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि वो सचिन का ख़ास शॉट पहचान पाए या नहीं। इसपर रोहित ने अपने अंदाज़ में जवाब दिया, ‘प्रैक्टिस पर जब पहुंचे, तो हमने स्टैचू देखा, पर इतना क्लोज़ली देखने को नहीं मिला। क्योंकि हम प्रैक्टिस कर रहे थे और प्रेस कॉन्फ्रेंस इतना डीले करवा दिया हमारे मीडिया मैनेजर ने। (रोहित के साथ रिपोर्टर्स भी हंसने लगे)’

इंडियन कैप्टन ने आगे कहा,
‘इतने पास से देखने को नहीं मिला। मैंने अपनी बैटिंग पूरी की, फिर हम वापस आए, फिर हम यहां आ गए। अच्छे से (स्टैचू) देखने का मौका मिलेगा…’
रिपोर्टर्स ने आगे पूछा गया, सचिन ने कौन-सा शॉट खेला है, जानते हैं? इसपर रोहित ने एक बार फिर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,
‘मुझे तो अभी ये भी नहीं पता कि कौन-सा शॉट है वो। अब क्या बोलूं मैं उसमें? स्ट्रेट लॉफ्टेड शॉट का स्टैचू बनाया है वहां पर। उम्मीद करता हूं आप लोगों ने इस स्टैचू को इंजॉय किया। हमने देखा है उसे, हमें अच्छा लगा…’

Previous articleमोहम्मद शमी की गेंदबाजी देख दिल हार बैठी ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर लिख दिया ये मैसेज
Next article‘टाइगर 3’ के नए प्रोमो ने मचाया तहलका, दिवाली पर होगी इमरान-सलमान की टक्कर