
एजुकेशन डेस्क। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कल यानी मंगलवार को दसवीं ओपन स्कूल के परिणाम की घोषणा कर सकता है।एक समाचार एजेंसी से ऑनलाइन बात करते हुए स्टेट ओपन स्कूल के अधिकारी ने कहा कि ‘कल नतीजे जारी किए जा सकते हैं बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के लिए एजुकेशन मिनिस्टर गोविंद सिंह डोटासरा से समय मांगा है उनका समय मिलते ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे’।
कन्फोर्मशन नहीं दी कल बोर्ड अधिकारीयों ने
बोर्ड अधिकारी ने कल रिजल्ट घोषित होने की कन्फोर्मशन नहीं दी क्योंकि राजस्थान एजुकेशन मिनिस्टर गोविंद सिंह डोटासरा का समय मिलने के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। अगर रिजल्ट मंगलवार को घोषित नहीं किया जाता तो बुधवार को रिजल्ट घोषित होना तय है। लेकिन कल रिजल्ट घोषित होने की संभावना ज्यादा है। इस रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर देख पाएंगे।
राजस्थान बोर्ड ने पिछले महीने बारहवीं ओपन कक्षा के परिणाम घोषित किया था। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 34.82% छात्र पास हुए थे। यह पिछले साल की तुलना में 1.17% ज्यादा था। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत टॉपर रहे। इन्हें 87.2% अंक मिले थे वहीं महिला वर्ग में वीनस बिश्नोई ने टॉपर था। इन्हें 81.8% अंक मिले थे। हमेशा की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा था। कुल 39.63% लड़कियां पास हुई थीं वहीं 30.18% लड़के पास हुए थे।