Home Entertainment इस हीरोइन ने खोली बॉलीवुड की पोल, बताया कैसे जबरन कराते हैं...

इस हीरोइन ने खोली बॉलीवुड की पोल, बताया कैसे जबरन कराते हैं कॉम्प्रोमाइज

325
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सयामी खेर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। अगस्त में इनकी फिल्म घूमर रिलीज हुई है। इस फिल्म में सयामी के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आए हैं। हाल ही में सयामी ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की पोल खोल दी। इंटरव्यू में सयामी खेर ने बताया कि कैसे उन्हें डायरेक्टर्स सर्जरी कराने की सलाह दे चुके हैं। बस यही नहीं सयामी पर कॉम्प्रोमाइज करने को लेकर भी दवाब बनाया गया था।

सयामी खेर ने आगे बताया कि जब करियर की शुरुआत हुई थी, तो मुझे बहुत सी चीजों का सामना करना पड़ा था। मुझे एक डायरेक्टर की महिला असिस्टेंट ने उन्हें रोल ऑफर किया और साथ ही कहा कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। हालांकि सयामी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और उन लोगों को बहुत खरी-खोटी सुनाई।

सयामी ने डायरेक्टर को जवाब देते हुए कहा ‘मैं अपने अंदाज से काम करती हूं.’ साथ ही सयामी खेर ने बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कहा कि ‘मुझे एक डायरेक्टर ने कहा था कि तुम्हारा ऊपर वाला होंठ काफी पतला है, इससे जब तुम मुस्कुराती हो तो अच्छी नहीं लगती। साथ ही उन्होंने कहा कि नाक भी तुम्हारी थोड़ी छोटी है।
सयामी ने बताया कि कैसे जो नई लड़किया बॉलीवुड म अति है तो कैसे उन्हें गुमराह किया जाता है। हालांकि सयामी खेर ने इन सब से कभी ज्यादा खुद को नहीं जोड़ा और अपना काम करती रहीं।

Previous articleभक्तिमय होगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
Next articleक्या आपने पहचाना इस एक्ट्रेस को? अक्षय कुमार-रजनीकांत के साथ कर चुकी हैं काम