Home Agra News सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह व उमंग के साथ...

सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह व उमंग के साथ मनाया विश्वदाय दिवस

136
0

विद्यार्थियों ने विश्व की धरोहर व संरक्षित इमारतों को अक्षुण्ण रखने का लिया संकल्प, प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

आगरा। सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व बंधुत्व एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना से प्रेरित विश्वदाय दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विश्व की धरोहर और संरक्षित इमारतों को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक महान विभूतियों की वेश-भूषा में रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

विश्वदाय रैली भी निकाली गई
विद्यालय के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने विश्वदाय रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली में सभी ऐतिहासिक शासकों एवं महान विभूतियों जैसे मीरा बाई, झांसी की रानी, हुमायूँ, बाबर, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ, टोडरमल, राजा मान सिंह, बीरबल, तानसेन, नूरजहाँ, मुमताज महल, अनारकली, महाराणा प्रताप, महात्मागांधी, शिवाजी आदि के पारम्परिक स्वरूप शामिल थे।

देशी एवं विदेशी सैलानियों का किया स्वागत
आगरा किले के मुख्य गेट पर देशी एवं विदेशी सैलानियों का स्वागत भारतीय संस्कृति की परम्परा के अनुसार चन्दन तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर किया। ढोल-नगाडे़ की थाप पर पर्यटकों ने विद्यार्थियों के साथ ठुमके लगाकर, मस्त होकर नृत्य किया। ऐसा लग रहा था जैसे सारा विश्व यहाँ एकत्रित हो गया हो। बच्चे हाथों में नारों की पट्टिकायें लिए हुए थे। जिस पर विश्वदाय दिवस, भाईचारे का दिवस, वी लव आगरा, वी लव ताज, इन इमारतों पर क्या लिखना जिन पर इतिहास लिखा हो आदि नारे लिखे थे। कैडेट्स इन नारों का उद्घोष कर रहे थे।

आगरा की तीन और इमारतें विश्वदाय धरोहरों में शामिल
सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने इस अवसर पर कहा हमारे विद्यार्थी इन इमारतों को संरक्षित करने का संदेश देने का प्रयास करते हैं और लोगों को जागरूक करते है। इसी परम्परा का निर्वहन सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल गत 33 वर्षों से विश्वदाय दिवस बडे़ जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाता आ रहा है। उन्होंने बताया कि आगरा की तीन और इमारतें विश्वदाय धरोहरों में शामिल हैं जो एक शहर के लिए विश्व रिकार्ड है।

कार्यक्रम में रहा सराहनीय योगदान
कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी ऑफीसर आलोक वैष्णव ने किया तथा अंजना गुप्ता, बबिता मंगल एवं नवीन कुशवाहा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Previous articleकल्याण ज्वैलर्स ने हासिल किया लोगों का भरोसाः रणबीर कपूर
Next articleस्वस्थ लिवर के लिए अपनी जीवनशैली में करें बदलाव