Home Agra News ताज प्रेस क्लब के होली मिलन और कवि सम्मेलन में जुटे साहित्य...

ताज प्रेस क्लब के होली मिलन और कवि सम्मेलन में जुटे साहित्य और पत्रकारिता के दिग्गज

111
0

आगरा। ताज प्रेस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया क्लब के घटिया स्थित सभागार में किया गया। इस मौके पर कवियों ने होली, हास्य और देशभक्ति के रंग में रगीं कविताएं सुनाकर माहौल खुशनुमा कर दिया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी स्वरचित कविता सुनाकर हर किसी को हतप्रभ कर दिया। उन्होंने होली पर शराब से सावधान करने वाला अभियान चलाने का भी आह्वान किया। इसका कारण यह है कि होली पर जहरीली शराब के सेवन से अधिक मौतें होती हैं।

समारोह का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सपा नेता रामजीलाल सुमन, ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा, कवि डॉ. राजेन्द्र मिलन, महासचिव केपी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, देशदीपक तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर दिया। सुमन ने संक्षिप्त उद्बोधन में देश पर मंडरा रहे खतरों से अवगत कराया। सुनयन शर्मा ने होली की शुभकामनाएं दीं। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सचिव यतीश लवानिया, एमडी खान, मनोज गोयल, जगत नारायण शर्मा, जय सिंह वर्मा, अरुण रावत, दिलीप सुराना आदि ने किया।

पत्रकारों ने भी काव्य पाठ कर सभी को गुदगुदाया
दो सत्रों में कवि सम्मेलन हुआ। पहले सत्र में पत्रकारों में डॉ. भानु प्रताप सिंह, मधुकर चतुर्वेदी, राजकुमार उप्पल, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, देशदीपक तिवारी, अनिल अरोरा संघर्ष, राजकुमार पथिक आदि ने काव्य पाठ किया। सभी ने श्रोताओं के हृदय को गुदगुदाया। मंच पर हिन्दुस्तान आगरा के स्थानीय संपादक डॉ. मनोज पमार, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेन्द्र सिंह आदि भी विराजमान रहे।

द्वितीय सत्र में मंचीय कवियों की बारी आई। अध्यक्षता करते हुए गीतकार सोम ठाकुर, रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. राजेन्द्र मिलन, अशोक अश्रु, रजिया बेगम (धौलपुर), ईशान देव आदि ने काव्यपाठ कर श्रोताओं को करतल ध्वनि के लिए विवश कर दिया। सरस संचालन गीतकार डॉ. राजकुमार रंजन ने किया। इस दौरान मंच पर राज्य महिला आय़ोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, प्रख्यात गजल गायक सुधीर नारायण और आनंद शर्मा उपस्थित रहे।

विशेष रूप से रहे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, राजीव सक्सेना, एसपी सिंह, हरिओम रावत, राजेश मिश्रा, लाखन सिंह बघेल, असलम सलीमी, महेश धाकड़, सज्जन सागर, सूरज तिवारी, वरदान शर्मा, भावना वरदान शर्मा, कांग्रेस नेता भारत भूषण एडवोकेट (गप्पी भाई), नवीन गौतम, गौरव शर्मा, डॉ. पार्थ बघेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिस शर्मा, कांग्रेस नेता राम टंडन, मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी महाराज, पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, शिक्षाविद जयदीप पवार आदि कार्यक्रम के अंत में आए।

Previous articleराहुल की कैंब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान की बातों को भाजपा नहीं समझ सकी: कांग्रेस
Next articleजय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के होली मिलन समारोह खूब उड़े अबीर-गुलाल
Ajay Sharma, who has been active in the field of journalism for the last one & a half decades, is recognized as a cultural worker & entrepreneur in addition to a journalist. Mr. Sharma has also gained fame as a social activist while discharging important responsibilities in industrial and social institutions.