Home Regional कल से शुरू होगा दो दिवसीय रामनवमी महोत्सव

कल से शुरू होगा दो दिवसीय रामनवमी महोत्सव

87
0
  • आर्य समाज मंदिर कमला नगर में हुआ महोत्सव के आमंत्रण-पत्र का विमोचन
  • 29 व 30 मार्च को आर्य समाज मंदिर पार्क में होगा श्रीराम चरित्र पर चर्चा व वेद कथा

आगरा। आर्य समाज मंदिर बल्केश्वर कमला नगर शाखा की ओर से 29 से 30 मार्च को आयोजित होने जा रहे रामनवमी महोत्सव के आमंत्रण-पत्र का विमोचन कमला नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में किया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय वृहद यज्ञ, भजन के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन पर विस्तृत चर्चा और वेद कथा का आयोजन कमला नगर स्थित आर्य समाज मंदिर पार्क में किया जाएगा।
इस दौरान रहे मौजूद
समापन पर गुरुवार को दोपहर 11 बजे से ऋषि प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मंत्री अवनींद्र गुप्ता, विश्वेन्द्र शास्त्री, प्रेमा कनवर, लता गुप्ता, पुष्प लता, उषा गुप्ता, मंजू गुप्ता, यतेंद्र आर्य, अंजली आर्या, रामपाल आर्य, केवी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Previous articleझूलेलाल मेले में रॉक स्टार जतिन ने बिखेरा संगीत का जादू
Next articleदिव्य होगा श्रीराम कथा, कोठी मीना बाजार स्थित कथा स्थल पर हुआ भूमि पूजन