
चेन्नई। रविवार को ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान का चेन्नई में एक कॉन्सर्ट था। कॉन्सर्ट देखने फैंस भारी संख्या में पहुंचे। लेकिन, वहां के इंतजाम इतने खराब थे कि प्रशंसकों के हाथ सिर्फ निराशा लगी। इवेंट में जमकर धक्का-मुक्की हुई और अब सोशल मीडिया पर लोग आयोजकों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। साथ ही उनका गुस्सा एआर रहमान पर भी फूट रहा है।
इस इवेंट में कुल 46 हज़ार कुर्सियां रखवाई गई थीं। लेकिन उससे कहीं ज़्यादा टिकट बेच दिए गए। 12 सितंबर को जब पब्लिक कॉन्सर्ट में पहुंचनी शुरू हुई, तो अचानक से हंगामा मच गया। लोग बाहर कतार में खड़े रहे। सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण कई लोगों को पास होने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। उन्हें वापस जाने को कहा गया। पार्किंग की भी समस्या देखने को मिली।
रहमान ने मांगी माफ़ी
ए.आर.रहमान ने एक ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘आप में से जो भी लोग टिकट होने के बाद भी कॉन्सर्ट में शामिल नहीं हो पाए वो हमें अपनी टिकट की एक कॉपी और शिकायतें एक मेल आईडी पर शेयर करें। हमारी टीम तुरंत आपको रिस्पॉन्ड करेगी।’ दूसरी तरफ रहमान ने भी अपने फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘वहां पर लोगों की सुनामी आई हुई थी और उनका प्यार हैंडल करना मुश्किल था। बतौर कंपोजर मेरा काम एक यादगार शो देना था। मुझे लगा कि बाकी चीजों का ख्याल रखा जाएगा।