Home Education UPSC NDA/NA 1 का रिजल्ट हुआ घोषित

UPSC NDA/NA 1 का रिजल्ट हुआ घोषित

226
0

एजुकेशन डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग ने नैशनल डिफेंस अकेडमी, एयरफोर्स अकेडमी और नेवल अकेडमी के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है इन नतीजों को आप यूपीएसई की ऑफिशल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

जो छात्र एनडीए के लिए आयोजित परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें 2 हफ्ते के भीतर भारतीय थल सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद इन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस शेड्यूल की जानकारी आवेदक को मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए दे दी जाएगी। एसएसबी इंटरव्यू के दौरान आवेदको को अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे। इन डॉक्यूमेंट्स को भेजना नहीं है।

जिन आवेदकों ने पहले भारतीय थलसेना की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि सभी भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सफल आवेदकों को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग के कोर्स में दाखिला मिलेगा जो 2 जनवरी 2020 से शुरू हो रहा है।

Previous articleजल्द ही अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो सकते हैं अनिल अंबानी
Next articleराष्ट्रगान के दौरान बिगड़ी जर्मनी की चांसलर मर्केल की तबीयत