Home International WEF में आमने सामने होंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम...

WEF में आमने सामने होंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी

134
0

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लम्बे समय से हालात सामान्य नहीं हैं। पूर्वी लद्दाख में पिछले साल मई के महीने से ही जारी तनातनी के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ मंच साझा करेंगे। दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की नियमित बैठक की तुलना में इस बार यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल इस ऑनलाइन सभा के प्रवक्ता होंगे।

डब्ल्यूईएफ दवोस का मुख्य तौर पर एजेंडा दुनिया के बड़े नेताओं को एक मंच पर लाकर नई वैश्विक स्थितियों पर संबोधित करना है। जेनेवा स्थित संगठन ने कहा कि 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक होने वाले इस सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री योशिहिंदे सुगा, यूरोपीयन कमिशन के प्रसिडेंट उर्सुला वो डेर लेयेन, इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप्पे कोन्टे भी हिस्सा लेंगे।

देश के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों, मुख्य कार्यकारी अध्यक्षों और सिविल सोसाइटी लीडर्स, थीम- ‘ए क्रुशियल ईयर टू रि-बिल्ड ट्रस्ट’ के तहत हिस्सा लेंगे। वैश्विक नेताओं की तरफ से यह बैठक ऐसे वक्त पर होने जा रही है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और पूरी दुनिया बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है. वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब ने कहा, कोविड-19 महामारी के चलते प्राथमिकताओं और फौरन व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत दुनियाभर में जोरदार तरीके से महसूस की जाने लगी है।

डब्ल्यूईएफ ने कहा- इस बैठक से विश्वास की पुनर्बहाली होगी और 2021 की आवश्यकता के मुताबिक नीतियों और साझेदारी का स्वरूप लेगा। इसमें अर्थव्यवस्था से लेकर डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। आमतौर पर वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की सालाना बैठक जनवरी में माउंटेन रिजॉर्ट में होती है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी की गई है और इसे सिंगापुर में मई में आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक के बेशक अपने मायने हैं, लेकिन फिर भी भारत और चीन कड़वाहट के बीच मंच साझा कर अपने विचार रखेंगे, जिस पर दुनिया की नजर रहेगी।

Previous articleभारत ने आस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा टेस्ट सीरीज पर जमाया कब्ज़ा
Next articleमिड नाइट बाजार में लुभा रहा है सहारनपुर का स्पेशल पान