Home Agra News ..कुछ ज्यादा वक्त लगेगा पर संघर्ष जरूर सफल होगा : प्रो. आशु...

..कुछ ज्यादा वक्त लगेगा पर संघर्ष जरूर सफल होगा : प्रो. आशु रानी

19
0
  • स्व. डॉ. अजय शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर जुटे पत्रकारिता एवं साहित्य जगत के दिग्गज
  • इस मौके पर स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई पत्रकारिता जगत की तीन विभूति।

आगरा। हम आदम के बेटे हैं, क्यों सोचे राह सरल होगा, कुछ ज्यादा वक्त लगेगा पर संघर्ष जरूर सफल होगा। हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा… यह पंक्तियां डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. आशु रानी ने सोमवार को जुबली हॉल में स्व. डॉ. अजय शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में कही.

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.आशु रानी और विशिष्ट अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल रहे. आद्यांत फाउंडेशन फॉर ऑटिज्म के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरा सभागार का तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत स्व. डॉ. अजय शर्मा की पत्नी मृदु शर्मा, पुत्र एड. बृजेश शर्मा, क्यूटी शर्मा, शिखा शर्मा, ग्रहणी शर्मा प्रांजल, प्रभाकर ने किया।

कार्यक्रम में इनको किया गया सम्मानित
डॉ. अजय कुमार शर्मा स्मृति सम्मान – मनोज मिश्रा, सिटी इंचार्ज, हिंदुस्तान
आनंद शर्मा स्मृति सम्मान – धर्मेंद्र यादव, सिटी इंचार्ज, अमर उजाला
कमलेश कुमारी स्मृति सम्मान – प्रभजोत कौर, पत्रकार, दैनिक जागरण

मैडल हासिल करने वाले छात्र हुए पुरुस्कृत
88 वें दीक्षांत समारोह में पत्रकारिता विषय पर प्रथम एवं द्वितीय प्राप्त कर मैडल हासिल करने वाले छात्रों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। प्रथम मैडल प्राप्त करने वाले डॉ. अजय कुमार शर्मा, स्वर्ण पदक विजेता मनीष सिंह, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनिल शर्मा, कमलेश कुमारी शर्मा, और रजत पदक विजेता नीरज शर्मा को सम्मानित किया गया।

मुख्य रूप से मौजूद रहे
महंत योगेश पुरी, केएमआई के निदेशक प्रदीप श्रीधर, सुनील विकल, डॉ. गिरधर शर्मा, रणवीर शर्मा, संजय कप्तान, जुगल किशोर, प्रो. लवकुश मिश्रा, अखिलेश चौधरी, अरविंद गुप्ता, पवन आगरी, मनमोहन चावला, रवि चावला, बृजेश रावत, अधर शर्मा, दीपक गुप्ता, यूसी शर्मा, डॉ. मनोज राठौर, डॉ. डीवी शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, संतोष बिहारी शर्मा, डॉ. राजीव वर्मा, सुनयन शर्मा, केपी सिंह, अखिल दीक्षित, अरविंद सिंह, अनुराधा, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. अखिलेश सक्सेना, गौरव शर्मा, नितेश शर्मा, देवेंद्र परमार, अंकुश गौतम, अपूर्व शर्मा, अमित प्रताप, पार्षद अनुज शर्मा, आरती शर्मा, राहुल शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Previous articlePM Modi पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने भारतीय अंदाज में किया स्वागत
Next articleसंसद भवन के उद्घाटन पर मोदी-विरोध की राजनीति क्यों?