Home Regional देहरी पूजन कर सुख समृद्धि की कामना

देहरी पूजन कर सुख समृद्धि की कामना

117
0
  • श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर पर किया गया पूजन व हवन
    आगरा। श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर पर देहरी पूजन एवं हवन किया गया। ‘राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, ‘बांकेबिहारी तेरी आरती गाऊं जैसे गीतों के साथ देहरी पूजन किया गया।
    देहरी पूजन द्वापर परंपरा के अनुकूल
    संस्थापक विष्णु शर्मा ने बताया कि देहरी पूजन द्वापर परंपरा के अनुकूल किया जाता है। सभी सदस्यों ने बांकेबिहारी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ एकाकार भाव से देहरी पूजन, विधिवत पूजा अर्चना और बाँके बिहारी को घी का दीपक अर्पित किया।

इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर कृष्णा सिंघल, अंकित बंसल, जतिन गर्ग, सोनेंद्र चौहान, निकेश रावत, रूबल गुप्ता, अरुण श्रीवास्तव, प्रिंस जैन, अमन बंसल, दिनेश आदि मौजूद रहे।

Previous articleसराहनीय : मां को ताजमहल दिखाने स्ट्रैचर पर लेकर पहुंचा
Next articleसीरियल में कॉमेडी करते नजर आएंगे राजबब्बर