Home Regional महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित किया

महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित किया

141
0
  • श्री बांके बिहारी वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी ने दिग्गज कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
  • सेठ पदम संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में नारी रत्न सम्मान 2023 से नवाजी गईं दो दर्जन महिलाएं
    आगरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में श्री बांके बिहारी वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी की ओर से सेठ पदम संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा, समाजसेवा एवं राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाली दो दर्जन से अधिक महिलाओं को बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.आशुरानी ने नारी रत्न सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम का शुभारंभ कैलाश महादेव मंदिर के महंत गौरव गिरी महाराज, कुलपति प्रो.आशुरानी, श्री बांकेबिहारी एजुकेशनल सोसायटी की संरक्षक सुषुमलता सारास्वत और सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
    महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में दिया योगदान
    इस दौरान कुलपति ने कहा कि महिलाओं ने देश की तरक्की के लिए प्रत्येक क्षेत्र में योगदान दिया है चाहे वह खेल का मैदान हो, कला का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र, जब-जब महिलाओं को बराबर अवसर मिले हैं तब-तब उन्होंने खुद को साबित किया है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषुमलता सारस्वत ने तथा संचालन साहित्यभूषण सम्मानित सुशील सरित ने किया। कार्यक्रम मे दीपक सारस्वत, अरुण श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, उमा शर्मा, नकुल सारस्वत का सराहनीय सहयोग रहा।
Previous articleMSME की एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार 18 मार्च को, जुटेंगे उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी
Next articleनिर्देशक अखिल पराशर के Aarav Films Production के बैनर तले बन रही आगामी फिल्म के सांग की हुई रिकॉर्डिंग