Home Agra News जहाँ शहर के माननीय और जिला अध्यक्ष नहीं बचा पाए अपनी साख,...

जहाँ शहर के माननीय और जिला अध्यक्ष नहीं बचा पाए अपनी साख, वहीं भाजपा जिला महामंत्री ने अपने वार्ड में दिलाई बम्पर जीत

290
0

आगरा। निकाय चुनाव नतीजे चौका रहे है. भाजपा पर जहां बसपा प्रत्याशी भारी पड़े वहीं कई वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को निर्दलियों ने पछाड़ दिया। जहाँ शहर के माननीय और जिला अध्यक्ष अपनी साख नहीं बचा पाए वहीं भाजपा जिला महामंत्री संतोष कटारा ने अपने वार्ड में प्रत्याशी को बम्पर जीत दिलाई है।

दिग्गजों के गढ़ में हार ने किया हैरान
वार्ड 76 से भाजपा प्रत्याशी की हार ने पार्टी के रणनीतिकारों को हैरान कर दिया है. इसी क्षेत्र में कैविनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का निवास है चर्चा है कि वे अपना ही वार्ड नहीं बचा सके। वहां से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. वहीं सूत्रों का कहना कि मेयर प्रत्याशी को लेकर भी क्षेत्र से नाम भेजा गया था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष हारे अपना वार्ड
बीजेपी जिलाध्यक्ष गिराज सिंह कुशवाह ने अपने बेटे को वार्ड 72 से टिकट दिलाया था यहाँ राजनैतिक पंडित समाजवादी पार्टी के दिवंगत सुप्रीमो मुलायम सिंह के परिवार की तरह कलह सामने आई पुत्र मोह में गिर्राज सिंह कुशवाह ऐसे डूबे कि अपने सगे भाई की अनदेखी कर अपने बेटे टिकट दिलाने में जुटे रहे और कामयाब भी हुए लेकिन छोटे भाई राजेन्द्र सिंह ने मतभेद के चलते निर्दलीय चुनाव लड़ा, आपसी फूट में बसपा प्रत्याशी ने बाजी मार ली। वहीं ब्रज क्षेत्र के मंत्री गौरव राजावत भी अपने वार्ड से प्रत्याशी को जाने में या नहीं हो सके।

दो दसक से जीत रहे प्रताप गुर्जर परिवार को हराया
केके नगर कि वार्ड 88 जिसमें भाजपा जिला महामंत्री संतोष कटारा रहते हैं उनके वार्ड में अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है संतोष कटारा का राजनैतिक कौशल ही रहा कि क्षेत्र में लगभग दो दसक से जीत रहे प्रताप गुर्जर परिवार को हराकर भाजपा प्रयाशी वेद प्रकाश गोस्वामी ने जीत दर्ज कि है।

बगावत से प्रभावित जीत-हार के आंकड़े
चुनाव का रिजल्ट आने के बाद भाजप को कई वार्ड में कार्यकर्ताओं की बगावत का नुकसान हो सकता है. दयालबाग यमुनापार दिल्ली गेट समेत 6 वार्डों में भाजपा के खिलाफ बचत कर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैं खड़े हुए टिकट वितरण को लेकर विरोध में आए कार्यकर्ताओं ने पार्टी की हार जीत के कड़ी को प्रभावित किया है. इससे भाजपा मेयर प्रत्याशी की जीत पर फर्क पड़ा है. जय के विरोधी दल के प्रत्याशियों को इसका फायदा हुआ है.

निर्दलीय की जीत
शहर में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत भाजपा के कैबिनेट मंत्री और एमएलसी विजय शिवहरे के क्षेत्र में हुई है. वे नार्थ ईदगाह कॉलोनी में बहते हैं. उनके क्षेत्र से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी को हार झेलनी पड़ी है. निर्दलीय प्रत्याशी श्रीराम धाकड़ ने कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के क्षेत्र वार्ड 76 से विजय हासिल की है. उन्होंने 276 वोट से जीत दर्ज की है. ये भाजपा के खेमे में चर्चा का विषय रहा है. बताया जा रहा है कि जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी ने भाजपा से टिकट मांगा था लेकिन टेकट काटकर दूसरे प्रत्याशी को जारी कर दिया गया, इसके बाद भाजपा से बागी होकर श्रीराम धाकड़े मैदान में उतरे थे. वहाँ दयालबाग क्षेत्र के वार्ड 62 से निर्दलीय प्रत्याशी का भी टिकट इसी तरह काय गया था, उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की है.

पूर्व पार्षद को हराया
दिग्गजों के वार्ड से भाजपा की हार चर्चा का विषय बनी है. यहाँ ओमप्रकाश धाकड़ पूर्व पार्षद भाजपा को चुनाव लड़ाया गया था, चर्चा है कि दिग्गजों की सिफारिश पर पार्टी से टिकट भी मिल गया. पूर्व में ओमप्रकाश की पत्नी भी इसी वार्ड से पार्षद रहीं हैं. इस चार राम धाकड़ ने टिकट वितरण पर विरोध दर्ज कराते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

यहां बागियों ने मारी बाजी
भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार को 287 वोटों से हरा दिया, गढ़ी भदोरिया क्षेत्र में भाजपा मंडल पदाधिकारी मिथलेश मौर्य को टिकट मिलने के बाद भी फार्म नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने आत्मदाह की बेतावनी दी थी. इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर वे निर्दलीय मैदान में आ गई थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुमन को 178 वोटों से पछाड़ दिया है.

यहां निर्दलीय ने दर्ज कराई जीत
विजय नगर में मौजूदा पार्षद नेहा गुप्ता को पार्टी ने टिकट दिया था. सपा से आए रिषभ गुप्ता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में आ गए थे. उनको पार्टी की महिला नेत्री का परदे के पीछे और उनके पति का खुला समर्थन मिला था. रिषभ ने जीत दर्ज की है.

लिस्ट में नाम नहीं आने पर लड़े निर्दलीय, भाजपा प्रत्यशियों को हराया
धाकरान क्षेत्र से ओमप्रकाश को टिकट मिलने के बाद कतार में लगे श्रीराम निर्दलीय मैदान में आ गए थे. उन्होंने जीत दर्ज की है. चावली से डॉ. लाल सिंह कुशवाह का नाम पर सहमति बनी थी, लेकिन सूची में भवतोष सिंह का नाम आ गया. इससे नाराज लाल सिंह कुशवाह निर्दलीय मैदान में आए और जीत दर्ज की। गोवर चौकी से भाजपा की बागी विमलेश के निर्दलीय मैदान में आ जाने से भाजपा की रूपा को हराया, मोहनपुरा से भाजपा के बागी हर्षित शर्मा ने निर्दलीय जीत दर्ज की है । भूड़ का बाग कमला नगर एक्सटेंशन से टिकट नहीं मिलने भाजपा की कंचन निर्दलीय मैदान में आ गई थी. वे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पवन बंसल की पत्नी है. उन्होंने भाजपा के रवि शर्मा को 625 वोटों से हराया है.

Previous articleआगरा के क्रिकेट प्रेमी फैन पार्क में लेंगें IPL का मज़ा
Next articleविधि अनुसार नालंदा क्राउन प्रोजेक्ट से जुड़ी किसी भी देनदारी के लिए मैं नहीं हूँ जिम्मेदार : संतोष कटारा